वसुंधरा राजे को घेरने वाले सचिन पायलट की अमित शाह ने ही कर दी तारीफ, अब होने लगी चर्चा!
Sachin Pilot: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने भरतपुर पहुंचे तो उन्होंने सचिन पायलट की तारीफ की. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को घेरने वाले पायलट की तारीफ की तो अब इस तारीफ के नए मायने निकाले जा रहे हैं. कयास लग रहे हैं कि […]
ADVERTISEMENT
Sachin Pilot: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने भरतपुर पहुंचे तो उन्होंने सचिन पायलट की तारीफ की. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को घेरने वाले पायलट की तारीफ की तो अब इस तारीफ के नए मायने निकाले जा रहे हैं. कयास लग रहे हैं कि दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में कुछ अलग ही पक रहा है.
हालांकि कांग्रेस आलाकमान की हिदायत-चेतावनी से इतर अनशन पर बैठने वाले पायलट ने रुख स्पष्ट नहीं किया हैं. ना तो उन्होंने अभी तक अलग पार्टी बनाने की बात कही और ना ही प्रस्ताव मिलने के बावजूद आम आदमी पार्टी और आरएलपी के नेताओं से संपर्क किया.
इस पूरे घटनाक्रम के बीच कांग्रेस आलाकमान पायलट को मनाने में जुट गया है. क्योंकि पार्टी को अंदेशा है कि चुनावी साल में पायलट के पार्टी छोड़ने से बड़ा नुकसान हो सकता है. बताया जा रहा है कि हाईकमान ने पायलट के सामने यह ऑफर रखा है कि उनको कांग्रेस की कार्यसमिति और स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया जाएगा. साथ ही टिकट वितरण में भी अहम भूमिका देने का प्रस्ताव किया है, लेकिन पायलट ने इन तमाम ऑफर को ठुकरा दिया है.
ADVERTISEMENT
शाह बोले- पायलट का योगदान जमीन पर ज्यादा
अमित शाह ने राजस्थान कांग्रेस में चल रहे फेस वॉर के बीच इशारों-इशारों में सचिन पायलट की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि पायलट साहब का योगदान जमीन में ज्यादा होगा लेकिन कांग्रेस के खजाने में गहलोत की भागीदारी ज्यादा है. गहलोत के भ्रष्टाचार का पैसा कांग्रेस के खजाने में जाता है. गृहमंत्री ने यहां तक कहा कि पायलट का नंबर कभी नहीं आएगा.
गहलोत पायलट पर लगा चुके हैं बीजेपी से मिलीभगत के आरोप
वहीं, इससे पहले भी गहलोत ने पायलट पर सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप लगाए थे. मानेसर में पायलट समर्थित विधायकों की बगावत के बाद गहलोत ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा था कि पायलट खुद राजस्थान सरकार गिराने की डील कर रहे थे और हमारे विधायकों को पैसे के लालच दिए जा रहे हैं. मेरे पास सबूत है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे डिप्टी सीएम हो या पीसीसी चीफ, उनसे जब खरीद-फरोख्त की जानकारी मांगी गई तो सफाई दे रहे हैं. वह खुद षड्यंत्र में शामिल थे.
ADVERTISEMENT
पायलट के अनशन ने बढ़ा दी है टेंशन
गौरतलब है कि 11 अप्रैल को जयपुर में हुए सचिन पायलट के अनशन के बाद कांग्रेस आलाकमान दिल्ली में मंथन कर रहा है. राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पायलट की अनुशासनहीनता पर कार्रवाई करने का सख्त संदेश दे चुके थे. बावजूद इसके पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वहीं, इसी हफ्ते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपने से पहले 24 घंटे के भीतर 2 बार इसे लेकर बयान भी दिया. जिसके बाद से पायलट को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है. पार्टी का एक बड़ा धड़ा मानता है कि सचिन पायलट का कांग्रेस छोड़ना राजस्थान में पार्टी के लिए हानिकारक है. वहीं, अगर सचिन कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम ले तो कांग्रेस को उतना नुकसान नहीं होगा और गहलोत की बात भी सही साबित हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस में फेस वार के बीच अमित शाह ने की पायलट की तारीफ! गहलोत के लिए कही ये बात
ADVERTISEMENT