बाड़मेर: बकरी चराने गई थी युवती, किडनैप कर युवक ने कर ली शादी, सच सामने आया तो सबके उड़े होश

ADVERTISEMENT

बाड़मेर: बकरी चराने गई थी युवती, किडनैप कर युवक ने कर ली शादी, सच सामने आया तो सबके उड़े होश
बाड़मेर: बकरी चराने गई थी युवती, किडनैप कर युवक ने कर ली शादी, सच सामने आया तो सबके उड़े होश
social share
google news

Barmer News: बाड़मेर में बकरी चराने गई एक युवती के अपहरण केस में नया मोड आ गया है. दरअसल, कुछ युवकों ने खेत में से 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया था. युवती से मारपीट कर एक युवक ने जबरन शादी की. आरोप है कि शादी के बाद उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना राजस्थान के बालोतरा जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र की है. फिलहाल, पुलिस ने घटना के 7 दिन बाद युवती को दस्तयाब कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरसअल, बालोतरा जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 दिन पहले 19 वर्षीय युवती का अपहरण हो गया था. इसके बाद परिजनों ने गिडा थाने में रिपोर्ट देकर युवती के साथ गैंगरेप और हत्या की आशंका जताई थी. मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस नामजद आरोपियों समेत उनके साथियों को तलाश में अलग-अलग इलाकों में दबिशें दे रही थी. आखिरकार, वारदात के करीब 7 दिन बाद पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर लिया है. पूछताछ में युवती ने मारपीट कर जबरदस्ती शादी करने और गैंगरेप करने की आपबीती पुलिस को सुनाई है. फिलहाल, पुलिस ने एक आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ शुरू कर दी है.

जबरदस्ती शादी और गैंगरेप का आरोप

गिड़ा थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई के मुताबिक युवती ने कोर्ट और थाने में अलग-अलग बयान दिए हैं. युवती ने थाने के बयानों में जसवंतसिंह द्वारा जबरदस्ती शादी करने और रेप का आरोप लगाया है. वहीं कोर्ट में युवती ने जसवंत सिंह, सवाईसिंह और हुकम सिंह समेत 7 जनों पर किडनैप करने, जबरदस्ती शादी करवाने और गैंगरेप करने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENT

नामजद समेत अन्य बदमाशों की तलाश जारी

थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई के मुताबिक पुलिस ने घटना के 7 दिन बाद अपहृत युवती को दस्तयाब कर लिया हैं. उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने उसका मेडिकल करवाकर 164 के बयान कलमबद्ध करवा लिया है. पुलिस ने एक आरोपी को भी दस्तयाब कर लिया है. अन्य की तलाश में पुलिस की टीमें अलग-अलग दबिशें दे रही हैं. पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आटे-साटे में हुई थी सगाई, भाई ने कर ली थी शादी

पुलिस की जानकारी में सामने आया है कि अपहृत युवती और उसके भाई की सगाई आटे-साटे (आमने-सामने एक ही परिवार में) की हुई थी. फिर किसी अनबन के कारण दोनों परिवारों ने सगाई तोड़ दी थी. लेकिन, अपहृत युवती के भाई ने उसी लड़की से शादी कर ली. वहीं, अपहृत युवती के परिजन आटे-साटे वाले दामाद के घर अपनी बेटी को ब्याहना नहीं चाहते थे. इसी आवेश में आकर भाभी के भाई ने बकरियां चरा रही युवती को किडनैप कर लिया. इसके बाद अग्नि के समझ उसके साथ फेरे ले लिए. यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के पसीने छूट गए.

ADVERTISEMENT

आखिरकार घटना के 7 दिन बाद पुलिस ने अपहृत युवती को दस्तयाब कर लिया. लेकिन, अब युवती ने पुलिस को मारपीट कर जबरन शादी करने के साथ सगाई किए हुए युवक समेत अन्य लिए लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. इससे गिड़ा पुलिस समेत बाड़मेर एसपी की सांसे फूली हुई है. क्योंकि युवती के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट देकर जिस बात का अंदेशा जताया था, आखिर वही हुआ. ऐसे में पुलिस तमाम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. लेकिन, पुलिस के हाथ आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है.

ADVERTISEMENT

भाभी के भाई ने अपहृत युवती के साथ की जबरन शादी

पुलिस के मुताबिक रिश्ता टूटने के बाद युवती का भाई (अपहृत युवती) का भाई संबंध की हुई युवती को भगाकर अपने साथ ले गया. उसके बाद दोनों ने कोर्ट में शादी करके पुलिस से सुरक्षा ले ली. इस संबंध में युवती के परिजनों ने शेरगढ़ थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है. अब शादीशुदा युवती के भाई ने अपनी बहन की ननद का अपहरण कर जबरदस्ती शादी कर ली. लेकिन, पुलिस युवती के बयानों. के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बाड़मेरः महिला ने दर्ज कराया रेप का मुकदमा तो युवक ने कर दिया सुसाइड, 4 आरोपियों के खिलाफ केस

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT