अजमेर: अभिनेत्री सोनिया शर्मा ने ख्वाजा के दर पेश की बॉलीवुड की चादर, अमन चैन की दुआ मांगी
Ajmer urs news: अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 811वां सालाना उर्स शुरू हो चुका है. उर्स की शुरुआत होते ही चादरों का दौर शुरू हो चुका है. इसके साथ ही गरीब नवाज की दरगाह पर सभी माथा टेकने पहुंच रहे हैं. यहां पर अलग-अलग चादर भी पेश की जा रही है. […]
ADVERTISEMENT
Ajmer urs news: अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 811वां सालाना उर्स शुरू हो चुका है. उर्स की शुरुआत होते ही चादरों का दौर शुरू हो चुका है. इसके साथ ही गरीब नवाज की दरगाह पर सभी माथा टेकने पहुंच रहे हैं. यहां पर अलग-अलग चादर भी पेश की जा रही है. मंगलवार को बॉलीवुड की ओर से गरीब नवाज दरगाह में चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए. फिल्म अभिनेत्री सोनिया शर्मा के द्वारा चादर पेश कर बॉलीवुड की कामयाबी और देश में अमन चैन की दुआ मांगी.
मंगलवार को ख्वाजा साहब के 811वें उर्स के मौके पर दरगाह में बॉलीवुड की चादर पेश की गई. फिल्म उद्योग जगत की तरफ से यह चादर टीवी सीरियल की एक्टर सोनिया शर्मा लेकर अजमेर पहुंची. जियारत करवाकर मजार शरीफ पर चादर भी पेश करवाई. बॉलीवुड खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि हर साल कि तरह इस साल भी बॉलीवुड की ओर से चादर पेश कर कामयाबी की दुआ मांगी गई है.
बॉलीवुड की चादर पेश करने आई सोनिया शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में वेब सीरीज का क्रेज बढ़ा है. ऐसी फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा, लेकिन इसका नकारात्मक पहलू भी है. चादर को जुलूस के रूप में दरगाह में लेकर के पहुंचे. जुलूस में मशहूर कव्वाल सूफियाना कलाम पेश किए गए. बॉलीवुड खादिम कुतुबुद्दीन सखी के द्वारा जियारत करवाने के बाद बॉलीवुड कलाकारों को तबर्रुक भी भेंट किया गया.
ADVERTISEMENT
बता दें यहां पर अजमेर स्थित दरगाह में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, अजय देवगन, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण सहित कई बड़े अभिनेता अपनी मन्नत मांगने या मन्नत पूरी होने के बाद ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का शुकराना अदा करने पहुंच चुके हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT