बाड़मेर में पुलिस के खिलाफ MLA ने खोला मोर्चा, कहा- वर्दी के साथ न्याय नहीं कर पाओगे, एसपी ने मांगा- 24 घंटे का वक्त

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

BARMER
BARMER
social share
google news

Barmer: बाड़मेर जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बाद विधायक प्रियंका चौधरी ने पुलिस की कार्यपाली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा है कि मैं सभी को कहना चाहती हूं कि दिनदहाड़े शहर में जमीनों पर कब्जे किए जा रहे हैं. यह मैं कभी बर्दाश्त नहीं करूंगी. 

चौधरी ने कहा कि अब पुराना वक्त नहीं है. यहां इस तरह की गुंडागर्दी और दादागिरी प्रियंका चौधरी बर्दाश्त नहीं करेगी. यह सब लोग कान खोलकर सुन लें.

जनता के साथ न्याय कैसे होगा

वहीं कुछ दिन पहले ही सदर थाना में एक युवक के साथ मारपीट के मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की घटना पर भी रोष जताते हुए विधायक प्रियंका चौधरी ने कहा कि जब पुलिस वर्दी के न्याय नहीं कर सकती है तो जनता के साथ कैसे न्याय होगा. 

ADVERTISEMENT

पुलिस ने मांगा 24 घंटे का वक्त

प्रियंका चौधरी ने कहा कि पुलिस ने 24 घंटे का समय मांगा है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. जमीन विवाद के मामले में मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के मामले में पुनर्विचार किया जाए.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT