जयपुर: बर्थडे पार्टी में बिजी थे डॉक्टर? सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की कर दी नसबंदी, FIR दर्ज

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

जयपुर: बर्थडे पार्टी में बिजी थे डॉक्टर? सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की कर दी नसबंदी, FIR दर्ज
जयपुर: बर्थडे पार्टी में बिजी थे डॉक्टर? सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की कर दी नसबंदी, FIR दर्ज
social share
google news

Jaipur News: जयपुर के सरकारी हॉस्पिटल से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. जहां सरकारी जनाना अस्पताल में डिलीवरी करवाने आई एक प्रसूता की बिना मर्जी नसबंदी कर दी गई. प्रसूता ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया है कि डॉक्टर वार्ड में बर्थडे पार्टी में व्यस्थ थे और इसी दौरान ऑपरेशन थिएटर में लापरवाही से ऑपरेशन से डिलेवरी होने के बाद नसबंदी कर दी. यही नहीं डिलीवरी के बाद विवाहिता को वार्ड में शिफ्ट कर दिया और 4 दिन बाद नसबंदी की जानकारी दी. जिसके बाद महिला के पति ने पुलिस थाने में लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

प्रसूता पूनम कंवर ने बताया कि वो डिलीवरी करवाने जनाना अस्पताल आई थी. जहां डिलीवरी के बाद बिना उनकी अनुमति के उसका नसबंदी ऑपरेशन कर दिया गया. जबकि नसबंदी ऑपरेशन के लिए पति और उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई. जबकि दूसरी डिलीवरी में भी बेटी होने पर सरकार द्वारा अनुदान राशि मिलने का झांसा देकर हस्ताक्षर भी करवा लिए. जबकि उनका धोखे से नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया और अब डॉक्टर अपनी लापरवाही से पल्ला झाड़ रहे हैं. उनका आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ बर्थडे पार्टी एन्जॉय कर रहे थे.

बिना किसी अनुमति के कर दिया ऑपरेशन

इसके बाद नागौर जिले के मकराना स्थित कुकडोद के रहने वाले रामसिंह राजपूत ने थाने में दी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 21 जुलाई को जनाना अस्पताल में पत्नी पूनम कंवर की दूसरी डिलीवरी करवाने उसे भर्ती करवाया था. जहां ऑपरेशन से बेटी होने के बाद प्रसूता को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने बेटी होने पर सरकार द्वारा 50 हजार रुपए का अनुदान दिलवाने के नाम पर छलपूर्वक हस्ताक्षर करवा लिए. घर वाले बेटी की खुशियों में व्यस्थ थे तभी 24 जुलाई को पास कॉल आता है कि आपकी पत्नी का नसबंदी ऑपरेशन किया गया है.

ADVERTISEMENT

कार्रवाई नहीं हुई तो करणी सेना करेगी प्रदर्शन

पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे में जनाना अस्पताल के डॉ पवन कुमार अग्रवाल पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में डॉक्टर पवन अग्रवाल से फोन पर संपर्क किया लेकिन उनसे बातचीत नहीं हुई. डॉक्टर की धर्मपत्नी ने कॉल रिसीव करके पवन अग्रवाल के क्लिनिक में व्यवस्थ होने की जानकारी दी लेकिन इस प्रकरण पर चुप्पी सांधे रखी. इधर पीड़िता जनाना अस्पताल में ही भर्ती है और उसके पति ने चेतावनी दी है कि यदि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो करणी सेना के साथ धरने पर बैठेंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT