भिवानी हत्याकांड: जुनैद और नासिर की हत्या के आरोपियों को पकड़ने की उठी मांग, टावर पर चढ़ा चचेरा भाई
Bhiwani massacre: भरतपुर में रविवार को भिवानी हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. मृतक जुनैद और नासिर का चचेरा भाई जाबिर अपने गांव घाटमीका में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा है और अधिकारियों ने उसे समझाने […]
ADVERTISEMENT
Bhiwani massacre: भरतपुर में रविवार को भिवानी हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. मृतक जुनैद और नासिर का चचेरा भाई जाबिर अपने गांव घाटमीका में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा है और अधिकारियों ने उसे समझाने का प्रयास किया. मगर उसकी जिद है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह मोबाइल टावर से नीचे नहीं उतरेगा.
दरअसल, भरतपुर जिले में पहाड़ी थाना इलाके के गांव घाटमीका के रहने वाले दो चचेरे भाई जुनैद और नासिर की हरियाणा के भिवानी में जीप में जलाकर हत्या कर दी थी. जिनका शव 15 फरवरी को पुलिस को मिला था. इसके बाद भरतपुर पुलिस हरियाणा में काफी समय से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कैंप किए हुए हैं.
9 आरोपी की हो गई पहचान
इस हत्याकांड में 9 आरोपियों की पहचान की गई है, जिनमें तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनको जेल भेज दिया था. बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए राजस्थान हरियाणा पुलिस लगी हुई है.
ADVERTISEMENT
मोबाइल टावर पर चढ़ा चचेरा भाई
वहीं नासिर और जुनैद के चचेरे भाई जाबिर ने हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपने गांव के मोबाइल टावर पर चढ़ गया. हालांकि इस मांग को वह कई महीनों से कर रहा है. अभी पुलिस प्रशासन और अन्य प्रशासन के अधिकारी मोबाइल टावर के नीचे खड़े हुए हैं और समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
पुलिस ने किया था हत्याकांड का खुलासा
गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस ने खुलासा करते हुए इस भिवानी हत्याकांड का खुलासा किया था और बताया था कि हरियाणा के गौ रक्षक दल के लोगों ने भरतपुर के रहने वाले जुनेद और नासिर का अपहरण किया था. मारपीट के बाद जब नासिर और जुनैद की मौत हो गई तो उनको उनके ही गाड़ी में डालकर आग लगा दी गई थी. कई महीनों की मशक्कत के बाद भरतपुर पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही मगर अन्य आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.
ADVERTISEMENT
राजेंद्र राठौड़ के कारण वसुंधरा से नहीं बने अच्छे संबंध, गहलोत के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने दिया करारा जवाब
ADVERTISEMENT