हरियाणा में हिंसा के बाद सीमा से सटी भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद

ADVERTISEMENT

हरियाणा में हिंसा के बाद सीमा से सटी भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद
हरियाणा में हिंसा के बाद सीमा से सटी भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद
social share
google news

internet service stopped in bharatpur: हरियाणा (haryana) के मेवात में ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान नूंह जिले में दो गुटों के बीच टकराव हो गया. इस दौरान तोड़फोड़, आगजनी और पथराव की भी घटना हुई जिसे देखते हुए राजस्थान (Rajasthan News) के भरतपुर (Bharatpur news) में हरियाणा बॉर्डर से सटी 4 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद (internet ban) कर दी गई है.

इंटरनेट सेवा को बंद करने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रशासन इस बात पर निगाह रखे हुए हैं कि हरियाणा से सटे भरतपुर के मेवात इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे.

इन 4 तहसीलों में कल सुबह तक बंद रहेगा इंटरनेट

हरियाणा बॉर्डर से सटी भरतपुर जिले की 4 तहसीलों पहाड़ी, कामा, नगर और सीकरी में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है. इंटरनेट सेवा मंगलवार सुबह 6 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक अस्थाई रूप से बंद रहेगा. इसके अलावा हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है और हर आने जाने वाले पर निगाह रखी जा रही है.

ADVERTISEMENT

जुनैद-नासिर हत्याकांड के कई आरोपी अभी भी फरार

भरतपुर के घाटमीका गांव में रहने वाले जुनैद और नासिर की फरवरी महीने में हरियाणा के भिवानी में हत्या कर दी गई. शवों को उनकी ही गाड़ी में आग लगाकर जला दिया गया था. भरतपुर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए रिंकू सैनी, गोगी और मोनू राणा को गिरफ्तार कर लिया था. तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस कोर्ट में चालान भी पेश कर चुकी है. वहीं मोनू मानेसर समेत 6 मुख्य आरोपी मामले में अभी भी फरार चल रहे हैं.

भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश जारी करते हुए लिखा है कि हरियाणा में दो समुदायों के बीच तोड़फोड़, आगजनी और पथराव की घटना के बाद भरतपुर जिले के मेवात इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलने की संभावना है. भिवानी कांड के मुख्य आरोपी द्वारा धमकी भी दी गई थी. इसलिए किसी समुदाय विशेष में आक्रोश नहीं हो इसके लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जुनैद-नासिर हत्याकांड में मोनू मानेसर समेत 21 आरोपियों के नाम का पुलिस ने किया खुलासा

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT