विधानसभा सत्र शुरू, सदन में गूंजेगा सियासी संकट का मुद्दा, पेपर लीक पर भी सरकार को घेरेगी बीजेपी
Rajasthan Budget 2023: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा. बजट सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ होगी. वहीं, 8 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे. चुनावी साल में जनता के बीच जाने से पहले गहलोत सरकार बजट के जरिए खास […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan Budget 2023: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा. बजट सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ होगी. वहीं, 8 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे. चुनावी साल में जनता के बीच जाने से पहले गहलोत सरकार बजट के जरिए खास संदेश देना चाहेगी. वहीं, इस मौके को गहलोत भी जमकर भुनाना चाहेंगे. वही, सत्र शुरू होने से पहले सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को रिसीव किया. तस्वीर को शेयर करते हुए इसकी जानकारी भी दी.
इधर, सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी में टकराव दिख गया. सीएम अशोक गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफों काे लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की दायर याचिका को लेकर गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा बीजेपी को घेरने का मन बना चुके हैं. लोढ़ा ने विधानसभा सचिव को राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया.
लोढ़ा ने बताया कि राजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया के नियम 157 के अंतर्गत भाजपा विधायक दल के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय से पहले याचिका दायर करने को लेकऱ प्रस्ताव प्रस्तुत किया. जिस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर पलटवार किया कि उन्हें 91 विधायक के त्यागपत्र के प्रकरण जो न्यायालय में डेढ़ माह से विचाराधीन है, पर अब तो ध्यान आया. राठौड़ ने बताया कि विधानसभा के नियम व प्रकिया के नियम 53 में स्पष्ट प्रावधान है कि जो विषय न्यायालय में विचाराधीन हो उन पर सदन में विचार नहीं किया जा सकता.
ADVERTISEMENT
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी बीजेपी
पेपर लीक, किसानों सहित कई अन्य मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी भी कर रही है. वहीं, सरकार की ओर से युवाओं पर केंद्रित बजट की बात कही गई है. गौरतलब है कि पिछला बजट किसानों को समर्पित था. जिसके बाद इस बार नौजवानों को इस बजट से कई सौगात की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT