'मेवाड़ में कांग्रेस की स्थिति अच्छी नहीं', बड़े परिवर्तन करने जा रही पार्टी, सामने आई बड़ी जानकारी

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Lok Sabha Election: कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा ने मेवाड़ में कांग्रेस की स्थिति पर बात करते कहा कि मेवाड़ में कांग्रेस की स्थिति नहीं है. आने वाले महीनों में यहां परिवर्तन देखने को मिलेंगे. पवन खेड़ा ने कहा मेरा एक सपना है कि मेवाड़ में कांग्रेस फिर से जिंदा हो और मजबूत हो. 

social share
google news

Lok Sabha Election: कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा ने मेवाड़ में कांग्रेस की स्थिति पर बात करते कहा कि मेवाड़ में कांग्रेस की स्थिति नहीं है. आने वाले महीनों में यहां परिवर्तन देखने को मिलेंगे. पवन खेड़ा ने कहा मेरा एक सपना है कि मेवाड़ में कांग्रेस फिर से जिंदा हो और मजबूत हो. 

मेवाड़ में कांग्रेस के कमजोर होने के एक सवाल के जवाब में पवन खेड़ा ने कहा कि मेरे लिए यह दुख का विषय है. खेड़ा ने कहा मेरे मन में पश्चताप होता है कि मैं राजस्थान क्यों छोड़कर आया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में परिवर्तन होगा. आने वाले महीनों में कुछ नए चहेरे देखने को मिलेंगे. 

राजस्थान में एक कहावत काफी प्रचलित है कि 'जिसने जीता मेवाड़ उसकी बनी सरकार'. मेवाड़-वागड़ क्षेत्र में कुल 28 सीटें आती हैं. जिसमें उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिला शामिल है. मेवाड़ की अहमियत इसलिए भी है कि यहां से जो भी पार्टी जीतती है वहीं सरकार बनाती है. 2018 के विधानसभा चुनाव को छोड़ दिया तो ऐसा पिछले 4 चुनावों में दिखाई दिया. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...


 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT