Alwar: पति-पत्नी में अनबन और फिर झोलाछाप डॉक्टर के झांसे में आने के चलते विवाहिता की चली गई जान

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

अलवर की झोलाछाप डॉक्टर के चलते एक विवाहिता को जान गंवानी पड़ी. यह पूरा मामला अलवर (Alwar news) के तिजारा क्षेत्र के निमली गांव का है. जहां विवाहिता का शव बरामद हुआ है, उसके हाथ-पैर भी बंधे हुए मिले हैं. बता दें कि डेढ़ साल पहले ही महिला की शादी हुई थी. मृतका का परिजनों की शिकायत पर पुलिस (Police) ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. अब इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. 

तिजारा के डिप्टी एसपी शिवराज सिंह ने बताया कि मुबारिक निवासी बिसरू थाना बीछोर हरियाणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक उसकी बहन आईसा की शादी जावेद के साथ निमली गांव में डेढ़ साल पहले हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा. आईसा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने जावेद को समझाया.

फिर एक दिन हुआ ऐसा और सबकुछ हो गया खत्म...

समझाइश के चलते कुछ दिनों तक तो हालात ठीक रहे. लेकिन उसके बाद फिर से हालात खराब होने लगे. कई बार आईसा अपने मायके भी आई. लेकिन कुछ दिन बाद जावेद उसको अपने साथ लेकर चला जाता था. एक मई को जावेद व आइसा के बीच लड़ाई हुई. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई. 

इस घटना के बाद जावेद अपने परिजनों के साथ घर के पास एक दुकान पर चला गया. पीछे से आइशा पास के कुएं में कूद गई. इसकी जानकारी मिलते ही गांव में हंगामा हो गया. ग्रामीणों ने मिलकर आइसा को बाहर निकाला. इस घटना को गम्भीर घायल हो गई. परिजन उसे इलाज के लिए गांव के पास एक अन्य गांव में झोलाछाप डॉक्टर के पास लेकर गए. वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मामले की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने देखा कि शव के हाथ पैर बंधे हुए हैं. इस पर मामले की सूचना मृतका के परिजनों को दी गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद से पति व अन्य लोग फरार है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT